सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एनएसएस की छात्राओं ने तंबाकू निषेध की शपथ ग्रहण की। प्राचार्या डा. पूनम शर्मा ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस का उद्देश्य तम्बाकू के सेहत पर पडऩे वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बीड़ी, सिगरेट के रूप में लोग सबसे ज्यादा तंबाकू का सेवन करते है, जिसके पीने से फेंफड़ों का कैंसर, सांस लेने में तकलीफ और खांसी के अलावा व्यक्ति की मानसिक सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर तंबाकू उत्पादों में दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है और भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने पर भी इसके उपयोग में गिरावट नहीं देखी जा रही। इसलिए आवश्यक है कि छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का अभियान चलाया जाएं। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. शालू सचदेवा, रेखा कोहली, अनीता, सुनीता व प्रवीण उपस्थित रहें।
Metal waste management and recycling Ferrous material recycling economics Iron waste recovery facility
Ferrous material legislation, Scrap iron reclamation center, Metal waste reclaiming services
Aluminum scrap prices Scrap aluminium granulation Metal recyclable waste management