सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – कपास मण्डी के पास बाबा कुण्डी नगर में नगरवासियों द्वारा कूड़ा-कर्कट डाला जाता है, जिससे यह कचरा सफाई कर्मचारियों द्वारा न उठाने से यह आस-पास की गलियों में फैल जाता है। यहीं नहीं यहां फैंके गये कूडा-कर्कट से बदबू आती रहती है, जिससे पास से लोगों को मुंह पर कपड़ा रखकर निकलना पड़ता है। नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों के रवैये को देखते हुए युवा शक्ति एनजीओ के तत्वाधान में नगरवासियों ने सफाई व्यवस्था को लेकर रोष व्यक्त किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि बाबा कुण्डी में फैले कचरे को उठाने व साफ-सफाई करवाने को लेकर कई बार शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन कोई कारवाई नहीं गई। जिससे नगरवासियों में इस बात को लेकर रोष है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मोर ने कहा कि अगर जल्द ही नगरपरिषद द्वारा कूड़ा-कर्कट नहीं उठाया गया, तो रोष प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई न होने से बीमारी फैलने का डर बना रहता है, जिसको किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर अमन मोर, कश्मीरा हंसडैहर, लखविंदर मोर, तारा चहल, जोगिन्दर हंसडैहर, वीरेन्द्र, अजय चौहान, सेठी बागड़ी आदि मौजूद थे।
Industrial scrap recycling Ferrous material processing technology Iron scrap inventory
Ferrous scrap recycling processes, Iron recycling and reclaiming, Scrap metal processing and recycling
Domestic aluminium scrap market Aluminium recycling byproducts Scrap metal reclamation and recovery yard