सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – केनरा बैंक की स्थानीय शाखा में सोमवार की देर साँय धुआं उठता देख लोग एक हो गए। लोगों ने इसकी सूचना इस बैंक शाखा के अधिकारी दीपक कुमार को दी जो तत्काल शाखा में आए। इसी बीच सफीदों मंडी पुलिस चौकी का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया था।
दीपक ने बताया कि बैंक शाखा के यूपीएस में तार सडऩे से धुआं उठ गया था जो रोशनदान से बाहर निकलता दिखा तो लोगों ने इसकी सूचना उन्हें दी। दीपक ने बताया कि शाखा में आग नहीं लगी है। और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यूपीएस की वायरिंग ठीक कराने का काम किया जा रहा है।
Aluminum sheet scrap Aluminum scrap treatment Metal reprocessing facilities