डॉक्टर बने जल्लाद
अपाहिज बच्चे के ऑपरेशन के नाम पर हड़पे पैसे
पथरी के ऑपरेशन के नाम पर हड़पे पैसे
बिना ऑपरेशन किए हड़प लिए पैसे
अपाहिज बच्चे का पिता करता है मजदूरी का काम
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – डॉक्टरों को जहां हम जीवन दाता की श्रेणी में सम्मान देते हैं वही डॉक्टर अगर मरीजों से बिना ऑपरेशन किए पैसे हड़प ले तो ऐसे डॉक्टर को आप क्या कहेंगे ?
खाट पर पड़ा यह बच्चा अपने इलाज के लिए भगवान से दुआएं कर रहा है। दरअसल यह है बच्चा ना तो चल फिर सकता है और ना ही बोल सकता है। एक महीना पहले इस बच्चे को पथरी का दर्द हुआ तो मजदूरी करने वाले मां बाप इसे सफीदों के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे। अस्पताल में जांच पड़ताल के बाद बताया गया की इस बच्चे के पेशाब वाली नली में पथरी है और उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। जिसके लिए 27000 में ऑपरेशन का खर्च तय हो गया ।बच्चे के दर्द के सामने मजदूरी करने वाले मां बाप ने अपनी जीवन भर की कमाई अस्पताल संचालक को दे दी।
अस्पताल द्वारा 4 दिन बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई। बात यहां तक तो ठीक थी लेकिन एक महीने बाद बच्चे को फिर से पेट में दर्द हुआ और जांच करवाई गई तो मां बाप के पैरों तले से जमीन खिसक गई। दरअसल बच्चे के पेशाब की नली में वह पथरी पहले से भी बड़े साइज में थी जिसकी वजह से बच्चे को दर्द हो रहा था। माता पिता फिर से अस्पताल के संचालक से मिले तो उन्होंने कहा कि एक बार फिर से ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसके लिए फिर से पैसे देने पड़ेंगे।
https://youtu.be/0KoqcUGkBpA
आपको बता दें कि पीड़ित पिता उत्तर प्रदेश से सफीदों में आकर मजदूरी का काम कर रहा है। और उनका बेटा बचपन से ही चल फिर नहीं सकता। उनके पास जो भी पैसे थे वह डॉक्टर को दे दिए। बड़ी बात यह है कि क्या अस्पताल और उनके संचालक इतने निर्दई हो गए हैं कि वह गरीब और अपाहिज बच्चे के साथ भी ऐसा व्यवहार करते हैं
वहीं इस मामले में अस्पताल संचालक अजीब सा तर्क देते हैं और कहते हैं कि ऑपरेशन के बाद फिर से पथरी के कण इकट्ठा हो गए हैं जिसकी वजह से उनका साइज बड़ा हो गया है।
बड़ी बात यह है कि अगर पहले पथरी को निकाल दिया गया था तो फिर कैसे इकट्ठा हो गए और फिर 1 महीने में पहले से भी बड़े साइज की पथरी कैसे हो सकती है। खैर निर्दई अस्पताल की वजह से यह बच्चा एक बार फिर से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है अब देखना यह होगा प्रशासन ऐसे लापरवाह अस्पतालों के खिलाफ किस प्रकार से कार्रवाई करते हैं।
Aluminium recovery efficiency Aluminium alloy reclamation Metal recycling industry
Guidelines for aluminum scrap collection Aluminium scrap remelting Metal recovery and reclaiming center