Haryana
सफीदों के बिजली उपमण्डल अभियंता पीडी कौशिक के निलम्बन पर जेई व फोरमैनों ने जताया विरोध
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सफीदों शहरी उपमण्डल अभियंता पीडी कौशिक को निलम्बित कर दिया गया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए सफीदों मे निगम के कार्यकारी अभियंता नरेश ढिल्लो ने बताया कि निलम्बन के दौरान उनका मुख्यालय जींद का अधिक्षक अभियंता कार्यालय निर्धारित किया गया है। ढिल्लो […]
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सफीदों शहरी उपमण्डल अभियंता पीडी कौशिक को निलम्बित कर दिया गया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए सफीदों मे निगम के कार्यकारी अभियंता नरेश ढिल्लो ने बताया कि निलम्बन के दौरान उनका मुख्यालय जींद का अधिक्षक अभियंता कार्यालय निर्धारित किया गया है। ढिल्लो ने बताया कि कौशिक ने बीते मई माह मे नूह से तबादला होने पर उन्होने यहां कार्यभार सम्भाला था, यहां ऐसी कोई बात नही थी, कोई मामला नूह का हो सकता है। निगम के नूह कार्यकारी अभियंता रामनिवास को कौशिक के निलम्बन की जानकारी नहीं थी।
निलम्बन के मामले बारे पूछे जाने पर उन्होने बताया कि कई जांच हो सकती हैं लेकिन उनकी जानकारी मे ऐसा कोई मामला नही है जो इस निलम्बन का कारण बना है। बता दें कि पीडी कौशिक के पास सफीदों शहरी व पिल्लुखेडा उपमण्डल का कार्यभार था। उपमण्डल अभियंता के निलंबन का सफीदों के जेई व फोरमैनों ने बुधवार को विरोध जाहिर किया।