सत्य खबर सफीदों (राजेश रंगा) :- देश में महामारी का रुप ले चुके इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई किसी ना किसी रुप में सरकार और प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रहा है…ऐसा ही कुछ हरियाणा के सफीदों में भी देखने को मिल रहा है…जहां बीजेपी पदाधिकारियों से प्रभावित होकर बीजेपी के एक कार्यकर्ता राजेंद्र शर्मा ने पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए एक बाइक दी है….ताकि लॉक डाउन के दौरान जरूरत के समय में पुलिस प्रशासन गश्त कर सके..बता दें कि इस दौरान मौके पर प्रिंस मुदगिल जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा भाजपा जींद डॉक्टर सुभाष थरेजा जिला सह संयोजक मेडिकल प्रकोष्ठ भाजपा राजेंद्र शर्मा सफीदों अशोक कुमार मौजूद रहे
भाजपा जिला सह संयोजक मेडिकल प्रकोष्ठ सुभाष थरेजा ने बताया कि सिटी थाना सफीदों को बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र शर्मा ने जब तक आपदा समाप्त नहीं हो जाती तब तक इस्तेमाल करने के लिए एक राइडर बाइक दी है…आग भी जो सहयोग उनसे बन पाएगा….उनके लिए भी प्रयास जारी रहेंगे
वीओ- वहीं एसएचओ देवीलाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन जनता से सहयोग की उम्मीद करता है खास तौर पर जब देश पर बड़ी मुसीबत हो ऐसे में अगर जनता सहयोग करती है तो बड़ी से बड़ी मुसीबत से मुक्ति मिलना काफी आसान हो जाता है..और क्या कुछ कहा सुनिए….
गौरतलब है किसरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है…जिसके चलते कर्मवीर दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहें…जिसके चलते हमारा भी देश और इन कर्मवीरों के लिए फर्ज बनता हैं कि हम भी कुछ ना कुछ सहयोग करें…औऱ सरकार और फ्रशासन के आदेशों की पालना करें…
Aluminium waste management Aluminium recycling chain management Metal utilization