सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – एसडीएम मनदीप कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सफीदों अनाज मंडी धान खरीद के मामले में अव्वल स्थान पर रही है और धान खरीद का कार्य सुचारु तरीके से चल रहा है। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में सफीदों मंडी में सर्वाधिक 111861 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। वहीं पिल्लूखेड़ा मंडी में 48026 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। धान खरीद के मामले में पिल्लूखेड़ा मंडी 5वें स्थान पर रही है।
उन्होंने कहा कि दोनों मंडियों में सीजन से पूर्व ही व्यापक तैयारियां की गई थी और उसी का नतीजा है कि फसल का क्रय-विक्रय बेहद अच्छे तरीके से चल रहा है। सीजन के सही संचालन में किसानों एवं व्यापारियों का पूरा सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान किसानों और आढ़ती को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएंगी। अगर किसी को कोई दिक्कत या शिकायत है तो वह मार्केट कमेटी सचिव या उनसे सीधे संपर्क कर सकता है।
Scrap metal scrap yard Ferrous waste recycling technology Iron scrap reclaiming and reuse
Ferrous metal reclaiming solutions, Iron material recovery services, Metal scrap inspection
Aluminium recycling operations Aluminium recycling standards Metal reuse center
Scrap metal procurement Ferrous metal recovery and reprocessing Iron waste recycling depot
Ferrous material pollution control, Iron waste reclaiming facility, Metal recycling plant services