5 पदों के लिए 29 मार्च को 309 आढ़ती करेंगे मतदान
सत्यखबर, सफीदों : कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव का शंखनाद हो गया है और इसके लिए चुनाव कार्यक्रम भी जारी हो चख्ुका है। चुनाव अधिकारी सुभाष जैन शुक्रवार को बताया कि विगत 15 मार्च को मंडी एसोसिएशन के चुनाव के लिए नई अनाज मंडी में आम सभा की बैठक हुई थी और उसमें सर्वसम्मति का काफी प्रयास किया गया था। मीटिंग में प्रधान पद के लिए जो नाम सामने आए थे उन पर आढ़तियों की परस्पर सहमति नहीं बन पाई थी। जिसके बाद कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव करवाने का फैसला लिया गया था। इस चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो चुका है जोकि शनिवार दोपहर 2 बजे तक चलेगा। 22 मार्च को दोपहर 1 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकता है। इसी दिन 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 4 बजे तक बाकी बख्चे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 29 तारीख को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सुबह 9 से 4 बजे तक वोटिंग करवाई जाएगी और उसी दिन सायं साढ़े 4 बजे चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 16 फॉर्म जारी हुए हैं, जिनमें से 4 नामांकन पत्र उन्हें प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को प्रधान पद के लिए अनुज मंगला उर्फ मोती, उपप्रधान पद के लिए सुमित गर्ग, कोषाध्यक्ष पद के लिए मदन गोयल व सहसचिव पद के लिए रामकरण शर्मा ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि कच्चा आढ़ती संघ के 5 पदों के लिए 29 मार्च को 309 वोटर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि मंडी में चुनाव की घोषणा होने के बाद मीटिंगों का दौर लगातार जारी है और आढ़ती अपनी-अपनी पसंद के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं जो लोग चुनाव लडऩा चाहते हैं वे लगातार आढ़तियों से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं।
Scrap aluminium dismantling Aluminium turning scrap recycling Air quality control in metal recycling
Metal waste reduction Ferrous material yard security Iron scrap reclaiming and processing
Ferrous metal logistics solutions, Iron waste recycling and salvage, Scrap metal regulations
Metal waste reclamation yard Ferrous material recycling operations Iron repurposing plant
Ferrous metal buyback, Iron and steel scrapping and recycling yard, Metal waste reusability