सफीदों (राजेश रंगा)
सफीदों के हाट रोड पर कुत्तों के नोचने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। राष्ट्रीय पक्षी को स्थानीय सनराइज अस्पताल के कर्मचारियों ने बचाने के प्रयास किए लेकिन इलाज के दौरान राष्ट्रीय पक्षी ने दम तोड़ दिया। सनराइज अस्पताल के केतन ने बताया कि कुत्तों के द्वारा नोच कर राष्ट्रीय पक्षी को घायल किया गया था जानकारी मिलने के बाद वह अस्पताल लेकर आए थे इलाज भी किया लेकिन उसे नहीं बचा पाए।
फिलहाल मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है प्रशासन इस मामले में कार्रवाई पर लगा हुआ है।
Aluminium scrap recycling certification Scrap aluminium industry standards Metal recyclable waste processing