सत्य खबर सफीदों, महाबीर मित्तल
नगर में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सफीदों शहर स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर को सजाया गया तथा सुबह विशाल हवन आयोजित किया गया। हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सांय नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का निवर्तमान पार्षद रामनिवास सेठू ने रिबन काटकर यात्रा का शुभारंभ किया। यह शोभायात्रा नगर के वाल्मीकि मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रारंभ स्थल पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान भजनों की धूनों पर समाज के लोग जमकर थिरके। वहीं यात्रा में शामिल धार्मिक झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। यात्रा का नगर के अनेक स्थानों पर अनेक समाजों के लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि साक्षात परमात्मा थे और उनके आदर्श आज भी समाज में प्रासांगिक है। वे उच्च कोटि के समाज सुधारक एवं महान तपस्वी थे, जिन्होंने समाज को हमेशा पथभ्रष्टï होने से बचाया है। महर्षि वाल्मीकि ने समाज को कर्म करने की प्रेरणा देते हुए कहा है कि कर्म से कोई व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता है। महर्षि वाल्मीकि ने जातिवाद को समाप्त करके सबको बराबर जीने का गौरव प्रदान किया था, इसके लिए पूरा संसार उनका सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने की नितांत आवश्यकता है। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान अनिल बोहत, उपप्रधान गौरव चौहान, सचिव संदीप गहलोत, सहसचिव सूरज, सलाहकार देवराज, मोंटी कांगड़ा, कुणाल, रिकी, अमन व संगीत मौजूद थे।
Aluminium scrap extraction Scrap aluminum repurposing Metal reclamation and salvage
lasuna online buy – purchase lasuna generic buy cheap generic himcolin