सत्यखबर,सफीदों,सत्यदेव शर्मा
अगर आप अपने शहर में लोग डाउन की वजह से परेशान हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप लोग डाउन के दौरान भी खुलकर जीने का मजा लेना चाहते हैं तो सफीदों चले जाइए यहां सड़कों पर घूमने से आपको कोई नहीं रोकेगा। यह बात आपको अजीब लगी ना। आपको लगेगा कि हम मजाक रहे है….आप सफीदों की यह तस्वीरें देखिए जो निचे लगाई हुई है…आपको मेरी बात पर यकीन हो जाएगा।
मोहल्ले और सब्जी मंडी में खुलेआम घूम रहे हैं लोग
आपको बता दे की सरकार द्वारा घोषित लोक डाउन में भी फोटो में आप साफ देख सकते है की कैसे सड़कों पर उमड़ी भीड़ हर गली में दिखती यह भीड़ सफीदों में लोक डाउन के हालात दिखाने के लिए काफी हैं। सड़कों से पुलिस गायब है लोग दौड़े चले जा रहे हैं। प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। शायद अधिकारी अपने घर पर बैठे यह सोच रहे होंगे अगर हम बाहर निकले तो करोना वायरस से हमें दिक्कत ना हो जाए । इसलिए इन नासमझ लोगों को मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया।
लोगों को रोकने का पुलिस का चाव 4 दिन में हुई ठंडा
सड़कों पर यू झुंड बनाकर घूमने वाले यह लोग नासमझ हैं या फिर यह अपने आप को दूसरे देशों के नागरिकों से ज्यादा मजबूत समझते हैं यह बात तो यह खुद ही बता सकते हैं लेकिन दुनिया भर में करोना ने जो तबाही मचाई है यह सबको पता है।लोगों को सड़कों पर आने से रोकने का पुलिस का चाव भी 4 दिन में ठंडा हो गया। इसलिए आप लोगों को कह दिया कि जाओ मौज करो। और इस मौज में अगर आप लोगों को मौत आ जाए तो हमारी कोई जिम्मेदारी भी नहीं है। बस फिर क्या था लोग निकल पड़े सड़कों पर क्योंकि इंडियन तो समझते हैं डर के आगे भी जीत है।
अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से झाड़ रहे हैं पल्ला!
सफीदों के सब्जी मड़ी में लोग सब्जी कम खरीदने आते हैं ,यह देखने जरूर आते हैं कि शहर में हो क्या रहा है। अब यह सब्जी मंडी लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गई है क्योंकि यहां आने के लिए आपको किसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है ।बस कोई पुलिस वाला रोके तो आपको कह देना है कि वही हम तो सब्जी लेने जा रहे हैं। सब्जी मंडी में बढ़ रही भीड़ को लेकर ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को पता नहीं है खुद हमने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा अगर सब्जी मंडी में जाकर के बारगेनिंग नहीं करेंगे तो लोगों को सब्जी महंगी मिलेगी, कमाल है साहब मौत के लिए भी बारगेनिंग। शहर के एक बड़े अधिकारी को लगता है अगर गलियों में सब्जी बेचने के लिए रेडी आ जाएंगे तो लोग वहां पर ज्यादा इकट्ठा होंगे लेकिन सब्जी मंडी में हजारों लोग इकट्ठा है यह ने उन अधिकारी को देखता है ना उनसे ऊपर वाले अधिकारियों को दिखता है। ।
ये भी देखिए
https://www.youtube.com/watch?v=Ds7gvnbqjB8&t=111s
Scrap metal export-import regulations for aluminum Aluminium recycling profit margins Scrap collection services
lasuna canada – where to buy lasuna without a prescription himcolin cheap