सफीदों :महाबीर मित्तल
आम जनता को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ अविलंब उपलब्ध हो सके यह सुनिश्चित करने को सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे अन्त्योदय सरल सेवा केन्द्रों की श्रंखला मे सफीदों मे भी शीाघ्र ऐसे केंद्र की स्थापना की जाएगी। जिला के उपायुक्त अमित खत्री के अनुसार जिस प्रकार सूचना के अधिकार का अधिनियम लागू किया गया है उसी प्रकार सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त करने का अधिकार भी सरकार द्वारा जनता को दिया गया है और लोगों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उनके घरद्वार के आसपास मिल सके इसके लिए सफीदों में भी अन्त्योदय सरल केन्द्र स्थापित कराया जाएगा जिसका प्रस्ताव तैयार कराकर शीघ्र विधिवत स्वीकृति के लिए ऊपर भेजा जाएगा।
Copper scrap casting Copper scrap market Metal reprocessing depots
Copper cable scrap packaging for export, Automated metal sorting, Copper wire bar scrap procurement