सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – राजकीय परिवहन कर्मचारी हड़ताल के तीसने दिन आज सफीदों उपकेंद्र की कुल 35 बसों मे से केवल दो बसें रूटों पर कुछ समय के लिए निकली और फिर उपकेंद्र मे खड़ी कर दी गई। इनमे एक बस इसी उपकेंद्र के यार्ड मास्टर बलवंत सिंह ने चलाई जो जींद के रूट पर गई जबकि दूसरी बस पानीपत रूट पर एक चक्कर काट कर आई और इस पर चालक का काम नई भर्ती के चालक विक्रम ने किया। एक चक्कर के बाद दोनों कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।
ड्यूटी कक्ष के कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों ही बसों पर परिचालक का काम वर्कशाप के दो प्रशिक्षुओं से लिया गया, जिनमे जींद के लिए निकली बस से 640 रूपए तथा पानीपत के लिए रवाना हुई बस से 795 रूपए की किराया प्राप्ति हुई। इस दौरान परिचालक के काम पर तैनात प्रशिक्षुओं को किराए सम्बन्धी जानकारी नहीं थी और किराया वसूली को लेकर सरकारी ढील का अनेक लोगों ने फायदा उठाकर मुफ्त मे सफर किया।
Scrap aluminium resource efficiency Aluminum scrap quality control Scrap metal remolding
PubMed 23943167 misoprostol online fast shipping If you receive an Invalid Result, urinate on the Absorbent Tip or dip the Absorbent Tip into your urine for an additional 10 to 15 seconds and wait 3 minutes