सत्यखबर,सफीदों,विकास सैनी
निजामुद्दीन मरकस में कोरोना से जुड़ा बड़ा मामला सामने आने के बाद देशभर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है । विभाग द्वारा वहां से वापस आए लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। सफीदों के गांव आंटा से भी स्वास्थ्य विभाग ने दो ऐसे युवकों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है जो मरगज से वापस आए हैं। आइसोलेशन सेफ हाउस में लाए गए दोनों युवकों के नाम रमजान और सद्दाम हुसैन हैं। रमजान ने जांच के दौरान बताया कि वह रुड़की मरगस पर गया। उसके बाद 10 फरवरी को दिल्ली गए। जहां इन्होंने निजामुद्दीन मरगज में भी भाग लिया। इसके बाद उतरप्रदेस के रत्ता खेड़ी 15 दिन रहने के बाद गांव आ गए। वे पिछले 4 दिन से अपने गांव में है। दोनों युवकों की जांच में प्रथम दृष्टा करोना के कोई संकेत नहीं मिले हैं इसके बावजूद एहतियात के तौर पर विवाद उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन सेफ हाउस में रखेगा।
गांव आंटा के रहने वाले है दोनों युवक
गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो अन्य युवकों से भी पूछताछ की है उनमें से एक युवक गुजरात से वापस आया है तो दूसरा युवक कानपुर से आया है। हालांकि यह दोनों काफी दिनों से गांव में हैं इसलिए उनको आइसोलेशन सेफ हाउस नहीं ले जाया गया लेकिन उन्हें अभी 14 दिन तक घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है
https://youtu.be/jThHkAbLEok
Aluminium recycling sustainability initiatives Aluminium recycling plant operations Metal waste reforming