सत्यखबर,सफीदों – शहर में बदमाशों का इतना आतंक हो गया है कि अब वे पुलिस की भी परवाह नहीं करते ।बदमाशों द्वारा अब लोगों के घरों पर भी हमले किए जाने लगे हैं । ऐसा ही एक मामला सफीदों के जींद रोड पर सामने आया है, जहां एक दर्जन बदमाशों ने एक परिवार के सदस्यों को मार मारकर घायल तो किया ही घर का सारा सामान भी तोड़ दिया ।मामले की सूचना पाकर सफीदों थाना प्रभारी के साथ डीएसपी सफीदों ने भी मौके का मुआयना किया और पीड़ित परिवार को अस्पताल पहुंचाया। घर पर हमले का कारण अभी स्पस्ट नही हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार जींद रोड़ पर यस टायर एजेंसी के मालिक यश कुमार के घर पर एक दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले मकान का दरवाजा तोड़ा ,उसके बाद पूरे घर में तोड़फोड़ की और घर की औरतों समेत पूरे परिवार को घायल कर दिया । जिस समय घर में बदमाश कोहराम मचा रहे थे उसी समय वहां से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक जींद ने सफीदों पुलिस को तुरंत मामले को देखने के आदेश दिए। जिसके बाद मंडी चौकी इंचार्ज ,सफीदों थाना प्रभारी और पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार मौके पर पहुंचे ।तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए। घर पर हुए इस प्रकार के हमले के बाद शहर भर में लोगों में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि यह पूरी घटना मंडी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई है । बताया जा रहा है कि घटना पर अंजाम देने वाले लोग मंडी चौकी के पास ही अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं। शहर के लोगों ने कहा की चोंकि के आसपास इस तरह के लोगों का जमावड़ा रहता है लेकिन मंडी चौकी द्वारा इन बदमाशों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
इस मामले में डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Metal waste reprocessing facility Ferrous material recycling unit Iron scrap reclamation process
Ferrous material recycling partnerships, Iron scrap salvage depot, Scrap metal repurposing
Aluminium scrap refurbishing Scrap aluminium material traceability Metal waste recycling solutions
Scrap metal waste reduction initiatives Ferrous material recycling demand Scrap iron recycling solutions
Ferrous material waste transportation, Iron reuse facility, Metal reprocessing yard