सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – प्रदेश में आवगमन के लिए सडक़ है या गड्डों में सडक़, ये आम जनता तय नहीं कर पा रही है। सरकारी अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी के कारण प्रदेश की बहु बेटियां अस्पताल के बाहर रिक्शा में ही बच्चा पैदा करने को मजबूर है, प्रदेश में दहशत गर्दी का राज हैं। वहीं बीजेपी वोट बैंक के लिए झूठे सपनों के साथ नोट और शराब परोस रही है। ये शब्द राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस रणवीर शर्मा ने नगर के रैस्ट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान कहे। वे 20 जनवरी को जींद के हुड्डा ग्राउण्ड में होने वाली सामाजिक सद्भावना व व्यवस्था परिवर्तन रैली के लिए न्यौता देने आए थे। जिसके लिए उन्होंने सफीदों के कई गांवों का दौरा किया।
उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि समस्त हरियाणा में यातायात व्यवस्था से प्रदेशवासी परेशान हैं, आवारा पशुओं व अतिक्रमण के कारण सडक़े अटी रहती हैं तो दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस अवैध वसुली करती है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है, ना समय पर डाक्टर मिल पाता है और ना ही दवाई। स्कूलों को बीजेपी सरकार ने कचरे का डिब्बा बना कर रख दिया है, ना सफाई है ना ही स्वच्छ पानी और ना शौचालय है। कहीं भवन नहीं है, कहीं शिक्षक नहीं तो कहीं पाठ्य सामग्री एवं खेल मैदान नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदाता अब जाग चुका है ओर उनका वोट शराब या पैसे के लालच व सब्जबाग तथा जुमले बोलकर हासिल नहीं किया जा सकता है।
Aluminium scrap value maximization Aluminium recycling market projections Metal waste disposal services