सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- शहर की अनाज मण्डियों में तिल भर की जगह न बचने के बाद अनाज मण्डी के आढ़तियों द्वारा सब्जी मण्डी में ही गेहूं डलवाना शुरू कर दिया है। जिससे सब्जी मण्डी के आढ़तियों व विक्रेताओं में इसको लेकर भारी रोष है। सब्जी मण्डी के प्रधान राजेन्द्र राठी ने कहा कि मण्डी में सब्जी, फल उतारने के लिए ट्रक, टैंपो आदि आते हैं, लेकिन यहां पर सब्जियां उतारने के लिए जगह ही नहीं बची है। जब अनाज मण्डियों के आढ़तियों को यहां से गेहूं की फसल हटाने के लिए कहा जाता है, तो वे उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जगह-जगह बोरियों के ढेर लगने से उनको आने-जाने में कठिनाई होती है। इतना ही नहीं गेहूं को बरसाते समय धूल-मिट्टी उड़ती रहती है, जिससे उनको सांस लेने मेें दिक्कत आ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सब्जी मण्डी के अन्दर से गेहूं की बोरियों को हटवाया जाये, ताकि वो अपना काम सही तरीके से कर सके। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो सब्जी मण्डी के गेट पर ताला लगा दिया जायेगा और वे हड़ताल पर चले जायेंगे।
इस सरकार में सभी मंत्रालय ठप्प पड़े, कोई मंत्री काम नहीं कर पा रहा : अनुराग ढांडा
सत्य खबर कैथल/चंडीगढ़, 1 दिसंबरIn this government, all the ministries have come to a standstill, no minister is able to...
Read more