सत्यखबर नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा के सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आगामी फरवरी माह मेंं होने वाली लड़कियों की सब-जूनियर राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी हैंडबाल प्रशिक्षक राजेन्द्र दनौदा व बिजेन्द्र नैन ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि आगामी 9-13 फरवरी तक लखनऊ मेें होने वाली 35वें सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम का ट्रायल सरस्वती स्कूल, दनौदा में एक जनवरी को बाद दोपहर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान खिलाडिय़ों का हैंडबाल खेल कौशल के साथ-साथ शारीरिक दक्षता टैस्ट भी लिया जाएगा।
Scrap aluminium valuation Aluminium scrap sorting methods Metal reutilization
Aluminum scrap warehouse Scrap aluminium price analysis International metal trade