सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हम सब मिलकर नरवाना का नव निर्माण करेंगे, जहां हर नागरिक को मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। गरीबों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी। हर हाथ को रोजगार दिया जाएगा। यह बात समाजसेवी व इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस हरियाणा के राज्य प्रधान सज्जन सिंह नरवाना ने दीपावली के अवसर पर गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों व बच्चों को गर्म कपड़े और मिठाइयां बांटकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कही।
उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वो त्यौहारों के अवसर पर अनाप-शनाप फिजूलखर्ची न कर गरीब लोगों को सामान हवतरित करें, ताकि उन्हें काम के बदले पुण्य मिल सकें। सज्जन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसान, गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारियों को कर्ज मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें हर त्यौहार मिलकर मनाना चाहिए, ताकि सभी वर्गों में एकता बनी रहे। इस अवसर पर सुदेश चहल पुनिया, रिया जांगड़ा, बबीता गर्ग, दर्शना देवी भीखेवाला, राजेश टांक, प्रवीण गोयल, राजकुमार नैन, भीम सिंह ग्रोवर आदि मौजूद रहे।
Metal recycle yard Ferrous metal reclaiming facility Iron waste redistribution
Ferrous material certifications, Iron scrap reuse, Metal recovery operations
Aluminium scrap end-of-life management Aluminium scrap import procedures Scrap metal recovery and reprocessing
order lasuna for sale – himcolin pill buy himcolin tablets