सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुरुक्षेत्र के जयराम विद्यापीठ स्फटिक मणि शिवलिंग की पूजा आराधना के उद्देश्य से पहुंचे। कुरुक्षेत्र पहुंचकर उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकात। करोना वायरस के बारे में बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह केवल सरकार की जिम्मेवारी नहीं है बल्कि आम लोगों को भी इस बारे में जागरूक होने की जरूरत है और हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी।
पिपली से जाने वाली सड़क के बारे में बोलते हुए कहां की यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता की सुविधाओं की ओर ध्यान दें क्योंकि कुक्षेत्र एक धार्मिक स्थल है और यहां पर देश-विदेश तथा दूर-दराज से भारी संख्या में लोग आते हैं। हमारी सरकार में विकास के सभी कार्यों पर काम किया गया था।
कुरुक्षेत्र पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस के स्थानीय नेता अशोक अरोड़ा के साथ लाडवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जयराम विद्यापीठ जहां पर उन्होंने विश्व दुर्लभ स्फटिक मणि के शिव लिंग दर्शन कर की पूजा अर्चना। वहीं उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि सभी को एतिहात बरतने की जरूरत है और यह सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं अपितु सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है।
Mixed aluminium scrap Scrap aluminium baler Metal recycling and reclamation
Scrap metal recycling plant Ferrous material reviews Iron scrap utilization and trading
Ferrous waste recovery solutions, Iron scrap reclamation, Metal waste dismantling
medicine in mexico pharmacies: Mexican Pharmacy Online – mexican online pharmacies prescription drugs
lasuna order online – diarex for sale buy himcolin cheap