सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल शुक्रवार को निमनाबाद गांव में युवा विकास सम्मेलन का न्योता देने पहुंचे। उन्होने बताया कि हलके के सभी गांवों के 72 चौकीदारों को श्रेष्ठ नागरिक सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। उन्होने निमनाबाद गांव के चौकीदार भाना को व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रित किया। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि 14 जुलाई को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में युवा विकास सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होने कहा कि चौकीदार रातभर जागकर गांव की रखवली करता है और सभी के सुख दुख में साथ निभाता है। चौकीदार और चुने हुए जनप्रतिनिधि दोनो ही अपने अपने क्षेत्र के लोगो की संपत्ति की रक्षा करते है। उन्होनेे कहा कि लोकतंत्र में जनता लुटेरों को नहीं बल्कि ईमानदार व्यक्ति को सत्ता पर देखना चाहती है ताकि जनता की कमाई पर कोई डाका न डाल सकें। ईमानदार जनप्रतिनिधि ही जनता के हक के लिए लड़ सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से सफीदों में पांच सौ करोड़ की विकास राशि आ चुकी है।
हलके में पहली बार पारदर्शी तरीके से अनुदान राशि वितरित की गई। गांवों में अनुदान वितरण बिना भेदभाव के हुआ है। उन्होने कहा कि सफीदों हलका पहली बार मुख्यमंत्री अनुदान खर्च में प्रथम आया है। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में पीने के पानी की समस्या को दूर किया और दोनो ब्लॉकों में 45 गहरे ट्यूबवेल लगवाकर हर घर तक पानी पहुंचाया। जनता हमारे विकास कार्यों से संतुष्ठ है। लोगो की बुनियादी जरूरत बिजली, सड़क व साफ पानी पर खास ध्यान दिया गया।
उन्होने बताया कि अबतक कुल 53 नई सड़कों का निर्माण हुआ और 63 सड़कों की विशेष मरम्मत हुई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा सड़कें सफीदों में बनी। उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास में 658 पक्की गलियां, 184 चौपाल, 22 बड़े नाले पर सबसे ज्यादा विकास राशि खर्च हुई। गांव में फिरनी, रिटर्निंग वाल, कम्यूनिटी सेंटर, स्वर्गद्वार व गउघाट के निर्माण में भी रिकार्ड स्तरीय कार्य हुए।
विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि बिजली की जरूरत पूरा करने के लिए छह नये पॉवरहाउस मंजूर करवाये जिसमें कुरूड़, खेड़ाखेमावती और रिटौली के 33 केवी के पॉवरहाउस से विद्युतापूर्ति शुरू हो गई है।विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि चार साल पूर्व क्षेत्र का पिछड़ापन मुझे विरासत में मिला था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से आज सफीदों विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है और क्षेत्र की जनता अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती।
इस मौके पर सूरत सिंह, महेन्द्र सिंह, रणबीर, सुखीराम, जय भगवान जोगी, बनी सिंह, तेलूराम, ओमकुमार, राजेन्द्र, जसविन्दर इत्यादि लोग मौजूद थे।
Scrap metal recovery Ferrous waste refabrication Iron scrapyard
Ferrous metal recovery and reprocessing, Iron scrap treatment, Metal recovery industry
Aluminium scrap carbon emissions Aluminum recycling consultancy Metal recycling supply
buy lasuna sale – himcolin order online buy himcolin pill