सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – समाजसेवा एक लगन है जिसको करने के लिए व्यक्ति को जहां सामाजिक सहयोग की आवश्यकता होती है वही उससे भी पहले खुद के सबल की जरूरत होती है। और वो भी जब ऐसा लक्ष्य रख लिया जाए जब कई समाजसेवा के कार्य एक ही छत के नीचे किए जाने हो तो हिममत और भी ज्यादा चाहिए। ऐसे ही एक कार्य में टोहाना के पिछले कई दशकों से समाजसेवा में सक्रिय राजेन्द्र बल्ली जुटे है उन्होनें अपने खुद के बडे आर्थिक अंशदान से इसकार्य की शुरूवात की है।
उनका लक्ष्य है एक छत के नीचे एक वद्धाआश्रम, एक चिकित्सालय, एक औषधालय, जरूरतमद के लिए कपड़ा बैक, मृत्यूउपरान्त प्रयोग होने वाला शवफ्रिज व अन्य सामन सामाजिक सहयोग में निर्बल, असहाय व जरूरत को उपलब्ध हो जिसके लिए उन्होनें लक्ष्य तय करने के साथ कार्य भी शुरू कर दिया है। फिलहाल उन्होनें टोहाना के रतिया रोड पर एक भवन में वृद्धाआश्रम के आलाव बाकी के सारे कार्य शुरू कर दिए है। जिसके चिकित्सालय में उन्होनें एक विशेष मशीन को लगाया है जो चिकित्सक हरीश यादव के अनुसार पेट की सभी बिमारियों का ईलाज करने में सक्षम है।
जिसमें अगर आप बाहर ईलाज करवाते है तो दस हजार के लगभग खर्च आता है पर यहां चैरीटेबल कार्य में उनकी राशी केवल खर्च के 25 सौ रूपए सहयोग शुल्क के रूप में लिए जा रहे है। लाला छज्जूराम पहाडिय़ा मैमोरियल ट्रस्ट के तहत किए जा इस कार्य का लाभ प्रतिदिन दर्जनों की संखया में जरूरतमद पहुच कर ले रहे है। उनके इस नए व अनुठे प्रयोग जीवन से पहले के जीवन के बाद के सामाजिक उधम की प्रंशसा हो रही है।
Aluminium scrap buyback Aluminium scrap pelletization Metal recycling and restoration