सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉक डाउन ऐसे है। ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलें तो पुलिस का खतरा होता है। लेकिन इससे लोगों के घरों में खाद्य सामग्री का अभाव भी होने लगा। ग्रामीण इलाके में करियाने के सामान की सप्लाई बंद हो चुकी है। इसलिए लोगों की समस्याओं को समझते हुए इस संकट की घडी समाज सेवी आगे आए हैं। लोगों में राशन वितरण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के सभी सामाजिक संगठनों के सदस्य अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों में राशन वितरण कर रहे हैंं। समाजसेवी दरवेश पुनिया, कृष्ण लोधर, अनु चहल, जगबीर नैन, ईश्वर शर्मा, कशमीरा नैन ने बताया कि यह सामान लोगों की जरूरत अनुसार उन्हें दिया जा रहा है। ताकि इस महामारी के दौरान कोई व्यक्ति भूखा ना रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना विश्व स्तर पर तेजी से फैल रहा है। इसलिए हमें अपने घरों में ही रहना चाहिए।
Aluminium recycling policy compliance Aluminum recycling collection Scrap metal reusability
Greetings! I appreciate the effort you’ve put into your website design. Your commitment to providing valuable content is remarkable. Learn about our battery recycling initiatives by clicking here Cash for old car battery near me Toodle-oo, and may positivity surround you