सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जब किसी व्यक्ति को किसी चीज के प्रति जुनून हो जाता है, वह सिर चढ़ कर बोलता है। जब यह जुनून समाजसेवा का हो, तो फिर क्या कहने। अब नरवाना के प्रमुख समाजसेवी दीनानाथ गर्ग को ही ले लें, नाम के अनुरूप वे दीन-हीनों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। बेशक, आज हर कोई कोरोना महामारी के चलते खुद को बचाने में लगा है, लेकिन नरवाना का यह बेटा व महाराजा अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट का अध्यक्ष दीनानाथ गर्ग दिल्ली में भूखों का सहारा बना हुआ है, क्योंकि दिल्ली में उनका अपना बिजनेस है और लॉक डाउन के चलते दीनानाथ अपने घर नरवाना नहीं आ पाए, तो उन्होंने दिल्ली में ही आसपास की झुग्गी-झोपडिय़ों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की सोची। इस समय हलवाई इत्यादि भी उपलब्ध ना होने के कारण पहले वे स्वयं कुछ खाने का सामान तैयार करते हैं, बाद में उन्हें डिब्बों में डाल जरूरतमंदों को वितरित करने निकल पड़ते हैं। इस काम में उनका समय भी अच्छा व्यतीत हो जाता है और समाजसेवा का काम करके उन्हें संतुष्टि भी मिल जाती है। इतना ही नहीं, नरवाना में समय-समय पर उनकी भंडारा सेवा तथा गौ ग्रास सेवा का काम भी चलता रहता है।
Scrap aluminum production waste Aluminium scrap secondary processing Bronze scrap recycling