सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – समाजसेवी नरेश शर्मा का जिला करनाल ब्राहामण सभा करनाल के कॉलेजियम के चुनावों में जीत का सेहरा बंधने के बाद तरावड़ी पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। ब्राहामण समाज के लोगों ने उनका तरावड़ी पहुंचने पर अभिनन्दन किया। समाजसेवी नरेश शर्मा ने ब्राहामण सभा के चुनाव जीतने पर समाज के लोगों का तह-दिल से आभार जताते हुए कहा कि समाज के लोगों ने विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी उन पर सौंपी है, वह उस पर खरा उतरते हुए समाज के लोगों को एकजुट रखने पर बल देंगे और समाज को आगे बढ़ाने के लिए वह हर कदम पर प्रयासरत रहेंगे।
काबिलेगौर है कि समाजसेवी नरेश शर्मा भारत विकास परिषद समेत अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। उनका समाजसेवा के कार्यों में हमेशा अहम योगदान रहा। नरेश शर्मा ने अपना हर कार्य कत्र्तव्यनिष्ठता और ईमानदारी के साथ निभाया। इन्हीं कार्यों को देखते हुए अब समाज ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने जिला करनाल ब्राहामण सभा करनाल के कॉलेजियम के चुनाव में जीत दर्ज की। सभा के चुनाव में समस्त ब्राहामण समाज के प्रधान नरेश शर्मा बस्सी ने तरावड़ी नपा के पूर्व पार्षद प्रेमचंद को 8 मतों से हराया। नरेश शर्मा ने बताया कि सभा के कॉलेजियम के चुनाव प्रशासन की देखरेख में हुए, जिसमें 34 कॉलेजियम के चुनाव हुए। नरेश शर्मा को 40 में से 23 मत तथा प्रेमचंद शर्मा को 15 मत प्राप्त हुए। जिसमें चुनाव अधिकारी डा. विश्वराज राणा ने नरेश शर्मा को 8 वोटों से विजयी घोषित करके प्रमाण-पत्र दिया। नरेश शर्मा द्वारा चुनाव जीतने पर समाज के लोगों में खुशी का माहौल है।
Metal recycling and restoration Ferrous material handling procedures Scrap iron recycling services
Ferrous material recycling research, Iron recycling and reclamation, Scrap metal certificates
Aluminium turning scrap Aluminum waste management solutions Metal reprocessing
buy lasuna cheap – oral lasuna buy himcolin without a prescription