सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
लॉकडाउन के चलते आम आदमी के साथ-साथ पशुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनकों पहले की तरह खाने का सामान अच्छी तरह से नहीं मिल पा रहा है। इसी कड़ी में गायों की दुर्दशा देखकर समाजसेवी सूजरभान सैनी ने श्री राधे श्याम गौशाला में 50 मण चारा और 5 क्विंटल बरसीन भी गऊशाला में पहुंचाई है, ताकि कोई भी गौवंश भूखा ना रहे। सूरजभान सैनी ने बताया कि उनका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर गौशालाओं में चारा पहुंचाने का है। बता दें कि लॉकडाउन का सीधा असर गऊशालाओं पर भी पड़ा लगा। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं गऊशालाओं में गऊओं के लिए चारा की पूर्ति कर पाना मुश्किल हो गया है। इसी कारण गौवंश के भूखा मरने की कगार को देखते हुए समाजसेवी सूरजभान सैनी ने गौशालाओं में चारा पहुंचाने का कार्य किया। इस मौके पर सतबीर सरपंच उझाना, सतपाल, बलदेव, धर्मबीर, रमेश, सदींप आदि मौजूद रहे।
Aluminium recovery technology Scrap aluminium tracking Metal waste reclamation centers