सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क की कमी को देखते हुए उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन संस्था ने मास्क तैयार कर निश्शुल्क बांटने का निर्णय लिया है। संसथा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा धीमान ने बताया कि संस्थान ने निर्णय लिया कि मास्क तैयार करेगी और वितरण करेगी। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करते हुए घर-घर जाकर हाथों को सैनिटाइजर करवा कर मास्क निश्शुल्क वितरण कर रही है। रेखा ने बताया कि कई गरीब परिवार या झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग छोटी-छोटी सावधानियों को अनदेखा कर देते हैं, जिसके लिए उनको इस जानलेवा बिमारी के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है और मास्क इस महामारी में हर इंसान की जरूरत बन गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में संस्था सदस्य मंजू रानी, रमनदीप, रानी देवी, सोनिया, किरण बाला पूरी जिम्मेदारी के साथ मास्क तैयार कर रही हैं।
Aluminium scrap value maximization Aluminium scrap depollution Scrap metal repurposing strategies