सत्य ख़बर,पानीपत :
हरियाणा ब्राह्मण समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक आज जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा डाहर की अध्यक्षता में एसडीवीएम जूनियर विंग में हुई। जिसमें दर्जनों जिलाध्यक्षों व उनकी टीम ने भाग लिया। बैठक में समाज में फैली कुरूतियों को समाप्त करने पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं उनके खिलाफ प्रदेश भर में जागरूकता कार्यंक्रम चलाए जाने का निर्णय लिया गया। जबकि प्रदेश स्तर पर कार्य करने के लिए एक कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया।
उक्त कमेटी ही जिला स्तर जिलाध्यक्षों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा तैयार करेगी। बैठक में दहेज प्रथा, मृत्यू भोज, शादी मेंं अनवाश्यक खर्च आदि से पैसे बचाकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सहायता में लगाने पर किस प्रकार के कदम उठाए जाएं यह निर्णय भी कमेटी पर छोड़ दिया गया। जिसके लिए बैठक में नहीं पहुंचे पाये जिलाध्यक्षों ने भी फोन पर अपनी सहमति जताई तथा बैठक के हर निर्णय का पालन करने का भरोसा दिलाया। बैठक में यह भी घोषणा की गई की समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए ब्राह्मण समाज उस पार्टी का समर्थन करने का काम करेगा जो राष्ट्रीय पार्टी उसे अधिक सीटें देगी। शीघ्र ही एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। वहीं बैठक में पहुंचने पर सभी जिलाध्यक्षों एवं उनकी टीम का जिला प्रधान सतीश शर्मा डाहर व उनकी टीम ने फूल मालाओं से व पटका पहनाकर स्वागत किया व भगवान परशुराम का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिसार जिलाध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, फतेहबाद जिलाध्यक्ष रामनिवास शर्मा, सिरसा से अर्जुन शर्मा, भिवानी से तिलक राम शर्मा, जींद से धर्मबीर शर्मा, कैथल से विजय शर्मा, करनाल से सुरेंद्र शर्मा, कुरूक्षेत्र से श्याम लाल भारद्वाज, अंबाला राजेंद्र कौशिक व दादरी से कुलदीप जोशी, संत शर्मा झज्जर, नरेश गौड़ रोहतक, डी.पी.कौशिक गुरूग्राम,सुरेन्द्र शर्मा बडौता, राजकुमार शर्मा हिसार, रेणूका पंडित, सुरेंद्र शर्मा सनौली, सतनारायण छदिया व मुकेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।