सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेविका शंकुतला देवी ने अपने स्व. पति ईश्वर दत्त की स्मृति में विद्यालय को पंखे भेंट कर भलाई का कार्य किया है। प्राचार्य संजय चौधरी ने बताया कि जिला जीन्द के कलमकार एवं साहित्यकार डॉ. जगदीप शर्मा राही की माता जी शकुंतला देवी ने विद्यालय को 11 पंखें दान कर विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दान करना हिंदु संस्कृति के मुख्य कार्यों में से एक है। हमारे समाज में दान-पुण्य करना एक सामाजिक महत्व का कार्य भी है। समाज सेविका शंकुतला देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई न छोड़े, इसलिए विद्यार्थियों के भविष्य के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है, ताकि उनके बच्चे पढ़-लिखकर अपने गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वो अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर संजय चौधरी, डा. जगदीप शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, अनीता देवी, सुनील कुमार, जितेन्द्र सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Metal waste inventory control Ferrous scrap reuse Iron scrap dealers
Ferrous recovery solutions, Scrap iron reclamation services, Metal recycling and reclamation