सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का प्रदेश में महागठबंधन पर कहना है कि एक समान विचारधारा के लोगों को एक मंच पर आना चाहिए लेकिन यह मेरी निजी राय आखरी फैसला पार्टी का है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जेजेपी बीएसपी से भी गठबंधन करना चाहती थी दिग्विजय चौटाला आज रोहतक में इनसो के स्थापना दिवस का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे।
इनसो अपना 17 वां स्थापना दिवस इस बार हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में मना रहा है। इसके लिए इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला रोहतक में कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा प्रदेश में महागठबंधन की चर्चाओं पर बयान देते हुए कहा कि निजी तौर पर मैं गठबंधन के पक्ष में हु। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के सभी दलों को एक साथ आना चाहिए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जेजेपी बीएसपी के साथ भी गठबंधन करना चाहती थी और उन्होंने आम आदमी पार्टी से भी गठबंधन किया, इसलिए वह चाहते हैं सभी दल एक साथ एक मंच पर आए लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरी निजी राय और अंतिम फैसला पार्टी के हाथ में होता।
उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत और विपक्ष की करारी हार के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस का सेना से सवाल पूछना बेहद गलत था। सेना से सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उस वक्त कांग्रेस द्वारा सेना पर सवाल उठाने से लोगों के निशाने पर सभी विपक्षी पार्टियां आ गई थी इसलिए लोकसभा चुनाव में यह हाल हुआ लेकिन विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में जमीन आसमान का फर्क होता है इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी।
Metal waste branding Ferrous scrap recovery center Iron recyclers
Ferrous material recycling insurance, Iron recycling and reclamation solutions, Metal waste reprocessing
Scrap aluminium sustainable development Aluminium scrap price forecasting Metal reclaiming
Metal scrap disposal Ferrous scrap recycling outreach Scrap iron reprocessing
Ferrous metal recycling analysis, Iron retrieval, Scrap metal safety protocols