सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों व फायर कर्मियों की एक गेट मीटिंग नप के प्रांगण में हुई। इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी प्रधान राजाराम ने की। मंच संचालन सफाई कर्मचारी जिला प्रधान जगदीश ने किया। अग्निशमन राज्य उपप्रधान विनोद कुमार ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 24 जून, 2018 को सरकार के साथ जो समझौता हुआ था, सरकार उससे मुकर रही है तथा अपने वायदा से पीछे हट रही है। जिसमें मुख्य तौर से सरकार ने माना था कि ठेकेदारी प्रथा को तुरन्त प्रभाव से हटाएगी तथा न्यूनतम वेतन 18000 रूपये करेगी। लेकिन अब तक सरकार ने कोई भी निर्णय पूर्ण रूप से लागू नहीं किया है। उन्होंने बताया कि गेट मीटिंग के माध्यम से सरकार को फिर से जगाने की कोशिश की गई है, कि सरकार अपना वादा पूरा करें। अन्यथा कर्मचारी फिर से बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर सावित्री, भूपेंद्र, राजेश, किताबों, कमलजीत, रामनिवास आदि सफाई व फायरकर्र्मी मौजूद रहे।
Automated aluminium scrap processing Aluminium reprocessing plant Metal compaction services