सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व दी जीन्द जिला प्राईमरी कॉपरेटिव एग्रीकल्चर एण्ड रूलर डिवपलमेंट बैंक लि. ब्रांच नरवाना के निदेशक दिलबाग नैन ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिन किसानों ने बैंक से कर्जा लिया हुआ ह और वो अब तक पैसे नहीं लौटाये पाएं हैं, उन पर भाजपा सरकार दोहरी मार डाल रही है। उन्होंने कहा कि अपने चहेते वकीलों के माध्यम से किसानों को नोटिस भेजकर गरीब किसानों के खाते में वकील का खर्चें सहित अन्य खर्चें भी डालें जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार किसानों की आय दुगुनी करने का राग आलाप रही है, वहीं दूसरी ओर वकीलों को फीस देने के लिए किसानों के खाते से पैमेंट निकलवायी जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जो इतनी बड़ी रकम वकीलों को दी जा रही है, उसकी बजाए किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाए,, तो किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसान की जमीन की नीलामी या किसानों के साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती करेगी तो किसान बहुत बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे।
Scrap metal repurposing solutions Ferrous scrap recycling equipment Iron scrap reforming
Ferrous metal recycling and recovery, Iron recycling depot, Eco-friendly scrap metal handling
Copper radiator recycling Copper oxide scrap recycling Metal waste recycling company
Copper cable salvage, Scrap metal reclaiming yard services, Scrap Copper transport and logistics