सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की गेट मीटिंग उपकेंद्र नरवाना में डिपो प्रधान सतबीर धरौदी, जगदीप शर्मा, विरेंद्र डूमरखा व नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमे रोडवेज तालमेल कमेटी राज्य कार्यकारिणी सदस्य दलबीर किरमारा, सरबत पुनिया, सुरेंद्र मलिक, भीम सिंह आदि कर्मचारी नेताओं ने आगामी 8-9 जनवरी की राज्यव्यापी हड़ताल के लिए संबोधित किया।
तालमेल कमेटी के नेताओं ने संयुक्त ब्यान में कहा कि सरकार की जन विरोधी व कर्मचारी विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी प्रमुख मांगों कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, बेड़े में 10 हजार बसें शामिल करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, हड़ताल के दौरान दर्ज मामलें वापिस लेने को लेकर अपना योगदान दें। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियों व आम जन विरोधी नीतियों को वापिस नहीं लेती है, तो आंदोलन और बढ़ते रहेंगे। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, रामनिवास खरक बूरा, राजेश बड़ौदा, सुरेंद्र, कमलजीत, राम रतन डाबड़ी, कपिल, सुरेन्द्र श्योकंद, संदीप, धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।
Copper scrap distribution Copper tube recycling Scrap metal recovery depot
Copper cable recycling statistics, Metal reclaiming yard services, Copper scrap repackaging