सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – हरियाणा सरकार की तानाशाही व विकास के मामले में दादरी जिले से भेदभाव को लेकर कांग्रेस पार्टी 21 जुलाई से तीन दिवसीय हल्ला बोल पदयात्रा निकालते हुए आमजन को जागरूक किया जाएगा। पदयात्रा 20 गांवों से होते हुए करीब 65 किलोमीटर चलकर दादरी लघु सचिवालय पहुंचेगी और प्रदर्शन करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आगामी दिनों में सरकार द्वारा जिले के लिए विशेष पैकेज सहित मूलभूत सुविधाएंउपलब्ध नहीं करवाई गई तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अजीत ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ मुद्दों के आधार पर कांग्रेस सडक़ों पर उतरकर क्षेत्र के हकों की लड़ाई लड़ेगी। जिसमें लोगों को जागरूक करते हुए तीन दिवसीय हल्ला बोल पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा गांव डूडीवाला से शुरू होकर दादरी लघु सचिवालय तक पहुंचेगी।
इस दौरान प्रदेश की जनविरोधी, फूट के मंत्र पर टिकी भाजपा सरकार की कारगुजारियों को जनता के सामने उजागर किया जायेगा। अजीत फौगाट ने कहा कि ओवरलोडिंग मामले में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने, राजकीय कालेज की स्थापना, विकास के लिए विशेष पैकेज की मांगों सहित जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
Scrap metal market competition Ferrous scrap recycling yard Iron material reclamation
Ferrous material products, Iron scrap shearing, Scrap metal sourcing solutions
Aluminum scrap recycling company Aluminium byproduct repurposing Metal waste sorting
Scrap metal transaction transparency Ferrous material job creation Iron scrap utilization and trading
Ferrous material recovery solutions, Iron waste reclamation and reprocessing, Salvage metal
purchase lasuna online cheap – how to get lasuna without a prescription purchase himcolin generic