सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दी नरवाना फूडग्रेन डीलर एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन कार्यालय मेें मंडी प्रधान जयदेव बंसल की अध्यक्षता में हुई। जयदेव बंसल ने बताया कि बैठक में आढ़तियों ने निर्णय लिया कि जब तक सरकार गत वर्षों की भांति गेहूं की खरीद व पैमेंट नहीं करती, तब तक मंडियों में अनिश्चिचितकालीन हड़ताल रहेगी। उन्होंने कहा कि अब सरकार पेमेंट किसानों के सीधे खाते में डालने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि पेमेंट के बारे में सरकार को दोबारा से विचार करना चाहिए, ताकि किसान-आढ़तियों के संबंध मधुर बने रह सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सीधे गेहूं खरीद की पेमेंट किसानों के खाते में सीधे डालेगी, तो कच्चा आढ़ती किसानों की गेहूं मंडी में नहीं डलवायेगा। उन्हांने आढ़तियों से अपील कर कि जब जक सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं करती, तब तक आढ़ती मंडियों व परचेज सैंटरों में गेहंू न डलवाए।
Efficient aluminum scrap management Aluminium scrap recasting Scrap metal price fluctuations
Scrap metal industry standards Ferrous material recycling industry trends Iron recovery and repurposing
Ferrous metal reclaimer, Iron reclamation yard, Metal scrap compaction