सरकार द्वारा बेहतर खेल नीति बनाकर खिलाड़ियों को किया जा रहा प्रोत्साहित -मेहला
सत्यखबर, असंध, रोहताश वर्मा । शहर के मिनर्वा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि संजय मेहला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेहला का स्कूल प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मेहला ने इस अवसर पर स्टेट और नेशनल स्तर पर खेलो में विजय हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। महला ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेहतर खेल नीति बनाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। वहीं मेहला ने कहा कि जो विशेष ध्यान स्कूल प्रबंधन द्वारा देना चाहिए, वह मिनर्वा स्कूल कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों द्वारा स्टेट और नेशनल स्तर पर पोजीशन हासिल की गई है। उनसे दूसरे खिलाड़ियों को भी सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर स्कूल समिति के प्रबंधन मेम्बर चैयरमेन, सुरेश गोयल, रमेश चंद, नवीन बंसल, प्रिंसीपल रितु अरोड़ा भी उपस्थित रहे।
Aluminium scrap end-of-life management Scrap aluminium trading dynamics Metal recovery plant
I like this web site it’s a master piece! Glad I discovered this ohttps://69v.topn google.Expand blog