असंध :रोहताश वर्मा
नम्बरदारों का भत्ता बढाने व रा’य स्तर पर किराया माफी व अन्य
मांगों के लिए हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन की ईकाई असंध ने तहसील परिसर
असंध में हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन तहसील असंध व उपतहसील बल्ला के
पदाधिकारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी नम्बरदारों से
सुझाव लिए गए। नंबरदार एसोसिशन के ब्लाक प्रधान रामभक्त अत्री ने कहा कि
सरकार नम्बरदारों का मानदेय भत्ता 11000 करने के साथ रा’य स्तर पर
नम्बरदारों का किराया माफ किया जाए । उन्होने कहा कि प्रत्येक तहसील
परिसर में नम्बरदार कक्ष का निर्माण किया जाए। और नम्बरदार के पद को
जद्दी किया जाए। मीटिंग में मौजूद सभी नंबरदारों ने यह प्रस्ताव पास किया
कि नंबरदारों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से
मिलकर अपना दर्द सुनाया जाएगा। जिससें नंबरदारों की समस्याओं का समाधान
हो सके। इस अवसर पर महासचिव रत्न सिंह,मिडिया प्रभारी मोती लाल
चौहान,सचिव नफे सिंह, आडिटर कृष्ण कुमार मूण्ड तारा चंद, भगवान दास,,
सुभाष पोपडा, राजाराम उपलाना आदि मौजूद रहे।
Scrap metal disassembly Ferrous material handling tools Iron recycling and reprocessing
Ferrous metal recovery and reprocessing, Iron scrap management, Scrap metal reutilization yard
Aluminum scrap supplier Aluminium scrap dross recycling Scrap metal shipment