सत्यखबर, चढ़ीगढ़
हरियाणा सरकार ने चने और सरसों की खरीद के लिए समय तय कर दिया है. दोनों की खरीद 15 अप्रैल से 30 जून तक होगी. जबकि गेहूं की खरीद में 20 दिन की देरी होगी. पहले यह 1 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते 20 अप्रैल से खरीद का फैसला लिया गया है.
आपको बता दे की खरीद सीजन के दौरान ढुलाई और अन्य कार्यों में लगने वाले सभी श्रमिकों के ठहरने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी. ताकि अन्न की ढुलाई के काम में बाधा न पैदा हो. ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से भी किया जाएगा. राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने इस बात की जानकारी दी है.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=_LD7zZjWvEA
Scrap aluminium recycling solutions Aluminium scrap emissions control Metal waste transportation