Chandigarh
सरकार में बदलाव पर कल निर्णय संभव,सीएम की अमित शाह से होगी मुलाकात

सत्यखबर, चढ़ीगढ़
हरियाणा की खट्टर सरकार में बदलाव और विस्तार के बारे में शनिवार को फैसला किया जाएगा…इस बारे सीएम खट्टर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे….इस मुलाकात में हरियाणा कैबिनेट के विस्तार की तारीख के बारे में निर्णय होने की उम्मीद है….अगर अमित शाह से इस पर सहमति मिल गई तो कैबिनेट का विस्तार हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो सकता है।
वीओ- सीएम खट्टर शुक्रवार यानि की आज गुरुग्राम पहुंचेंगे….वो यहां पहले हरियाणा के सांसदों से राज्य के बजट के लिए सुझाव लेंगे….इसके बाद गुरुग्राम ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे…शनिवार को भी मुख्यमंत्री गुरुग्राम में विभिन्न औद्योगिक संगठनों से बजट पर सुझाव लेंगे….इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं…इस मुलाकात में राज्य मंत्रिमंडल विस्तार का अंतिम निर्णय हो जाएगा।
माना जा रहा है कि अगर अमित शाह ने मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी तो राज्य के बजट सत्र से पहले ही जेजेपी के कोटे से एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है और बीजेपी कोटे से भी कुछ मंत्रियों को हटाकर नए विधायकों को मौका दिया जा सकता है…ऐसी भी संभावना है कि राज्य में होने वाले दो उपचुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो मगर ये सब शाह से मुलाकात में ही तय होगा।
वीओ- गौरतलब है कि सीएम गत सप्ताह जब गुरुग्राम आए थे तो उन्होंने एक फरवरी को दिल्ली में दो केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और नितिन गडकरी से मुलाकात की थी….इसके बाद सीएम को दो फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलना था मगर शाह की व्यस्तताओं के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया….लेकिन अब की बार सीएम मनोहर लाल अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जरुर कर सकते हैं.