सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
लघु सचिवालय के प्रांगण में खण्ड नरवाना व उझाना के रिटायर्ड कर्मचारियों ने एक दिन का सांकेतिक धरना खंड नरवाना प्रधान मा. बलबीर सिंह व उझाना प्रधान रिसाल सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में दिया व संचालन मा. सतबीर सिंह ने किया। धरने की शुरूआत करने से पहले पुलवामा के शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उनको शहीद का दर्जा देने की मांग की। मुख्य वक्ता बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पैंशन संशोधन का पत्र जारी हुए एक वर्ष अधिक बीत गया है, परन्तु सरकार अपने ही पत्र को अब तक लागू नहीं कर पाई। मार्च 2017 में मुख्यमंत्री ने 70 की आयु में 10 प्र्रतिशत और 75 की आयु में 15 प्रतिशत पैंशन वृद्धि की मांग मानी थी, परन्तु इसे लागू नहीं किया गया है। रिसाल सिंह ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों को 3 हजार रूपये प्रतिवर्ष चिकित्सा भत्ता दिया जाए, कम्यूटेशन की रिकवरी 10 वर्ष में की जाए, नई पैंशन स्कीम वापिस लेकर पुरानी पैंशन नीति लागू की जाए, कैशलैस मेडिकल सुविधा बिना शर्त लागू की जाए तथा फैमिली पैंशनर को भी एलटीसी सुविधा दी जाए। धरने के बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर मा. मेवा सिंह, अमृतलाल, सुभाष शर्मा, राज सिंह, मांगेराम, अनंतराम, रामकुमार, राजकुमार, पाल सिंह, बलजीत, नरेश कुमार, रोहताश, साधु राम, रघुबीर मोर, इंद्र सिंह, वेद शर्मा, रामधारी, सत्यनारायण, अमरनाथ, बोरिया लाल व नफे सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Aluminium recycling investments Aluminium scrap handling procedures Environmental metal recycling practices
Aluminium scrap market volatility Aluminium scrap import procedures Metal waste buyback
lasuna order online – order lasuna without prescription cheap generic himcolin