सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस महामारी मेें अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा कवर व अन्य सुविधाएं भी दी जाएं, क्योंकि ये भी एक योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं। यह बात हरियाणा वाल्मीकि महासभा के प्रधान महासचिव सत्यवान ढिलोड ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के दौरान कही। उन्होंंने कहा कि महामारी को रोकने में डॉक्टरों के साथ-साथ सफाई कर्मचारी भी अभियान में लगे हुए हैं। काम करते समय सफाई कर्मचारियों के भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सफ ाई कर्मचारियों को ठेके या आउटसोर्सिंग के बजाए नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस समय देश को सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत है, इसलिए सरकार को इन सफाई कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास व कल्याण के लिए तमाम कदम बिनर किसी देरी के उठाने चाहिए। उनकी इस मांग का सुरेश कलौदा, रघबीर गाघट, बलबीर टांक, सुधन फौजी, कुलदीप व संजीव ने उचित ठहराया।
Recycling technologies for aluminum scrap Aluminium scrap sorting techniques Scrap metal baling services
buy generic lasuna for sale – order himcolin online cheap buy himcolin online cheap