सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये हुए हैं, ताकि इस महामारी को आगे बढऩे से रोका जा सके। इसी कड़ी में नगर परिषद ने शहर के कई कालोनियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सैनेटाइजर का स्प्रे किया। इस दौरान हल्का विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा विशेष रूप से उपसिाित रहे। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके और जिंदगी को पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो इस दौरान घर पर ही रहें और ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है, ताकि कोई व्यक्ति भूखे पेट न रहने पाए। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पतराम नगर, पुरानी अनाज मंडी, गांधी नगर, अग्रसैन नगर, आर्य उनपगर, माडल टाउन, मोर पत्ती, चौपड़ा पत्ती मेंं सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया कि सैनेटाइजर के स्प्रे से इस वायरस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से घरों में नियमित साफ-सफाई करने की भी अपील की।
Scrap aluminium valorization Aluminium recycling risk management Scrap metal rejuvenation
oral lasuna – himcolin over the counter brand himcolin