सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी उपकेंद्र नरवाना में रामनिवास खरक भूरा की अध्यक्षता में बैठक की गई। ब्लॉक उझाना के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान देवेन्द्र मंटा सुखदेव सैथली प्रधान सरपंच एसोसिएशन नरवाना व जितेंद्र जिला पार्षद ने हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर चार दिवसीय शांतिपूर्ण हड़ताल का समर्थन किया गया। सरपंच प्रधान देवेंद्र मंटा व सुखदेव सैथली व जितेंद्र जिला पार्षद ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की शांतिप्रिय कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की जा रही है, सरपंच एसोसिएशन उसका समर्थन करती है।
उनकी सरकार से मांग की की विभाग में 10 हजार नई बसें शामिल कर 70 हजार बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा व हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 720 निजी बसें शामिल कर विभाग का निजीकरण किया जा रहा है, इसका ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन विरोध करती है। ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन व जिला पार्षद कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शांतिप्रिय आंदोलनों में सहयोग करेगी। इस मौके पर सरपंच मीनू देवी, शीला देवी, मूर्ति देवी, पिंकी देवी, मा. ठण्डिया राम, विक्रमजीत, सुशील जुलहेड़ा, बलबीर सिंह, राजबीर मोर आदि ने समर्थन किया।
वहीं हरियाणा कर्मचारी महासंघ की बैठक यूनिट प्रधान कृष्ण नैन की अध्यक्षता में हुई। जिला प्रधान कृष्ण नैन ने बताया कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर रोडवेज के कर्मचारियों ने जो चार दिवसीय हड़ताल शुरू की है, उसको सरकार द्वारा लाठी व गोली दिखा कर दबाने की कोशिश की। इससे साफ झलकता है कि कोई भी संगठन सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाएगा तो उसको एस्मा जैसे काले कानून लागू करके व गिरफ्तार करके दबाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंनें कहा कि हरियाणा सरकार रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के शिष्टमंडल को बुलाकर उनसे बात करे अन्यथा हरियाणा कर्मचारी महासंघ से समन्धित सभी विभागीय यूनियनें सरकार के खिलाफ सीधी कार्यवाही करने पर मजबूर होगीं। इस अवसर पर रणधीर ग्रोवर, राजबीर ढिल्लों, सुखदेव, अमित संधू, बलवंत, अनिल, भूपेंद्र चोपड़ा, जरनेल नैन, महाबीर, पवन, रवि, नरेंद्र, दलबीर नैन, रमेश खान, आदि मौजूद थे।
Metal waste removal Ferrous material recycling licensing Iron scrap reclamation operations
Ferrous material recycling cost-effectiveness, Iron disposal facility, Metal reclaiming depot
Copper scrap material testing Scrap copper cathodes Metal waste disposal
Copper cable recovery methods, Metal waste exchange, Copper scrap supply chain management
Copper tube recycling Copper scrap prices today Metal reclamation processing
Copper cable scrap standards, Metal scrap grading, Copper oxide recycling