सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – कन्या महाविद्यालय की मंजूरी मिलने पर पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक सरपंच ऐसोसिएशन ने बीडीपीओ परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। सरपंच ऐसोसिएशन प्रधान बलबीर देशवाल व ब्लाॅक के सभी सरपंचों ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक जसबीर देशवाल का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सरपंच ऐसोसिएशन अध्यक्ष बलबीर देशवाल ने कहा कि विधायक जसबीर देशवाल ने पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक को कन्या महाविद्यालय की सौगात देकर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया है।
विधायक देशवाल ने तीन दशक पुरानी मांग को पूरा किया है। उन्होने बताया कि जींद या सफीदों जाने वाली बेटियों के लिए कन्या महाविद्यालय वरदान साबिह होगा। बेटियों का पैसा और समय दोनो की बचत होगी। विधायक जसबीर देशवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा के हर सत्र में डिग्री काॅलेज की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया और चार साल की मेहनत रंग लाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक में डिग्री काॅलेज की मंजूरी दे दी। उन्होने कहा कि जामनी गांव ने महाविद्यालय के निर्माण के लिए आवश्यक दस एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया है।
उन्होने कहा कि काॅलेज में आनलाईन दाखिले आठ जून से शुरू हो जाऐगें और कक्षाएं वैकल्पिक भवन में जुलाई में प्रारंभ होगी। विधायक जसबीर देशवाल ने सभी सरपंच और ब्लाॅक समिति के सदस्यों से अपील की कि गांवों में ज्यादा से ज्यादा बेटियों के दाखिले करवाये और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन को सफल बनाये। एक शिक्षित बेटी से दो परिवार शिक्षित होते है। उन्होने कहा कि डीसी डाॅ आदित्य दहिया ने भवन निर्माण प्रक्रिया पर तेजी से काम करने का भरोसा दिया है।
कार्यक्रम में जामनी गांव के महंत महराज नवरत्नदास, जामनी सरपंच जयकिशन सैनी, कालवा सरपंच दलबीर, अमरावलीखेड़ा सरपंच जीतेन्द्र, रजानाखुर्द सरपंच अशोक, मांडीखुर्द सरपंच कर्णसिंह, आलनजोगीखेड़ा सरपंच अशोक, मालसरीखेड़ा सरपंच ओमप्रकाश, धड़ौली सरपंच खुखबीर, लुदाना सरपंच भूपेन्द्र, भंभेवा सरपंच तेजपाल, पिल्लूखेड़ा सरपंच राजेश, भिड़ताना सरपंच राममेहर, मोहम्मदखेड़ा सरपंच विनोद, बेरीखेड़ा सरपंच राजेश, भुरायण सरपंच शक्ति सिंह शामिल थे। ब्लाॅक समिति सदस्यों में प्रेम जांगड़ा सतनाम, संदीप डांगी, बलवान, सुनील कुंडू व रामकूमार उपस्थित थे।
Metal recycling recovery Ferrous material recycling capacity planning Iron scrap repackaging
Ferrous material landfill diversion, Iron scrap recovery plants, Scrap metal business ethics
Aluminum lithographic scrap Scrap aluminium recycling plant Metal reclamation processing
Metal reuse and reclamation Ferrous material recovery and reuse Iron salvage yard
Ferrous material recycling data management, Iron scrap transport, Metal reclaiming and recycling center