सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – सरस्वती माध्यमिक स्कूल बुढाखेड़ा में बच्चों के सम्पूर्णत्य विकास, देखरेख, कल्याण तथा संरक्षण के लिए फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी, मटकी दौड़, नीबू दौड़, बोरी रेस, कबड्ड़ी, नृत्य, भाषण, कहानियां, चुटकुले व रगोंली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान स्कूल के निदेशक जगपाल सिंह व मुख्याध्यापिका गीता सोलंकी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
जगपाल सिंह ने बच्चों को बताया कि जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। बच्चों के प्रति उनका जो प्यार और लगाव था उसी की वजह से हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी को लोग प्यार से चाचा नेहरू या चाचाजी कहकर भी बुलाते थे। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ-स्वास्थ्य तथा स्वच्छ पर्यावरण व स्वच्छता रखने की जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य प्रतियोगितओं की जानकारी देते हुए बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। गीता सोलंकी ने कहा कि उस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का संम्पूर्ण विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Aluminum casting scrap Recycling aluminium market dynamics Metal waste inventory management
Metal reclamation facility services Ferrous material milling Iron scrap yard services
Ferrous material recycling supply chain, Iron reclaiming center, Metal scrap reclamation services
Industrial scrap metal buyers Ferrous material sustainable operations Iron and steel reclamation
Ferrous material by-product management, Iron disposal solutions, Metal reclamation and repurposing