सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह ) – नागपुर इलाके में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर चुराया सामान, मोबाइल की दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल ले गए चोर, आसपास के कैमरा में फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस, सर्दी शुरू होते ही शुरू हुआ चोरों का सितम, मीडिया को जानकारी देने के नाम पर बचते आए नागपुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद मीडिया को दी मामले की जानकारी।
फतेहाबाद के नागपुर इलाके में चोरों ने रात को तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। चोर मोबाइल की दो दुकानों से काफी महंगे मोबाइल चुराकर ले गए। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दुकान संचालकों को दी। फिलहाल दुकानदारों की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है और पुलिस मामले में आसपास के कैमरों की सहायता से फुटेज जुटाने में जुटी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकान में काफी महंगे मोबाइल थे। जिसे चोर चुरा कर ले गए। चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। नागपुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Metal waste logistics services Ferrous metal recovery yard Iron recycling and recovery services
Ferrous material recycling innovations and advancements, Iron scrap reclaiming operations, Metal recycling and recovery center
Scrap aluminium end-of-life solutions Aluminum recycling operations Scrap metal analysis
buy lasuna online – buy himcolin without prescription buy himcolin without prescription