सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक की मीटिंग भगत सिंह अध्ययन केन्द्र में हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान इन्द्र सिंह श्योकन्द ने की तथा मंच संचालन ब्लॉक सचिव ईश्वर सिंह सच्चाखेड़ा ने किया। सर्व कर्मचारी संघ राज्य कमेटी सदस्य मा. बलबीर सिंह व ब्लॉक प्रधान इन्द्र सिंह श्योकन्द ने संयुक्त रूप से बताया कि 10 सितम्बर को भाजपा सरकार द्वारा कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस व पानी की बौछारें की गई हैं। उससे भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आया है, प्रजातंत्र में अपनी मांग रखने का सभी को अधिकार है। दमनकारी नीति से कर्मचारियों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। जिसका जवाब विभिन्न विभागों के कर्मचारी 18 सितम्बर को जिला मुख्यालयों पर गिरफ्तारी देंगे। फिर भी सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर बातचीत के द्वारा हल नहीं किया, तो 2 अक्तूबर महात्मा गांधी जयंती पर सुबह 9 से 5 बजे तक जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह किया जायेगा तथा 23 अक्तूबर को 10 कैबिनेट मंत्रियों के निवास का घेराव किया जायेगा। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी, तो 15 नवम्बर से बिजली, पानी, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य विभिन्न विभागों के लाखों कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेेगें। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी और नरवाना ब्लॉक से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अपनी गिरफ्तारियां देंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा, मा. सुनेत, अमरजीत, दलेल राणा, होशियार सिंह, सतीश, प्रदीप, कर्मबीर शर्मा, राजेन्द्र टेहरपुरिया, मनोहर सहरावत, रणधीर सिंह, सुरेन्द्र खटकड़, आदि ने भाग लिया।
Metal scrap repurposing services Ferrous material recuperation Iron reclaimer
Ferrous waste recovery services, Iron waste reclaiming services, Metal waste sustainability
Scrap aluminium market forecast Aluminium finishing recycling Metal separation services
purchase lasuna pill – cheap himcolin without prescription order himcolin