सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – सर्व कर्मचारी संघ व विभिन्न संगठनो से जुड़े कर्मचारी बिजली बोर्ड कार्यालय के प्रांगण मे एकतित्र हुए। कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारियों की चल रही हडताल का समर्थन करते हुए एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर सडको पर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। रोष प्रदर्शन मे बिजली बोर्ड, नगर पालिका, आंगनवाडी वर्कर, अध्यापक संघ,मिड डे मिल, पब्लिक हैल्थ ,हसला व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान कर्मबीर शर्मा वही मंच का संचालन ब्लाक सचिव राजेश शर्मा ने किया।
कर्मचारी नेताओ ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते रोडवेज कर्मचारियों की मांगे नही मानी और नीजिकरण का फैसला वापिस नही लिया तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार बातचीत के माध्यम से रोडवेज कर्मचारियों की मांगो को हल करे। रोष प्रदर्शन मे अध्यापक संघ के ब्लाक प्रधान सेवा सिंह, राजकुमार, त्रिलोक नाथ, हरिकंगन, राजेश शर्मा, पवन गुप्ता, मनोज बोहत, रूपा राणा, राकेश राणा, नरेन्द्र पहल, सत्यपाल जेई, कपिल शर्मा, संतोष, रोशन लाल, सुरेश दीक्षित ,किशोर भट्ट, जितेन्द सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Aluminium scrap value enhancement Aluminium scrap emission control Scrap metal processing facility
Scrap metal reuse Ferrous material scrap yard operations Iron waste management services
Ferrous material recycling standards compliance, Iron scrap waste management, Scrap metal waste disposal