सत्यखबर, पिहोवा (पुनित सांगर) – कस्बा इस्माईलाबाद में आज सवाना सीड्स की ओर से किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को धान की फसल रोपाई न करके जीरो टिलेज मशीन से सीधे बिजाई कर उत्तम फसल प्राप्त करने की तकनीक से अवगत कराया। सवाना सीड्स के प्रबंध निदेशक अजय राणा ने बताया कि कम्पनी ने किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के बीज विकसित किए हैं, जिससे किसानों को सवा गुणा फसल प्राप्त होगी तथा ये फसलें पहले की अपेक्षा कम पानी लेंगी, जिससे पानी बचत होगी। नए किस्म के बीज से फसल तैयार होने में कम समय लेगी, जिससे भूमि को अगली फसल के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।
इस सरकार में सभी मंत्रालय ठप्प पड़े, कोई मंत्री काम नहीं कर पा रहा : अनुराग ढांडा
सत्य खबर कैथल/चंडीगढ़, 1 दिसंबरIn this government, all the ministries have come to a standstill, no minister is able to...
Read more