सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने रविवार को पिल्लूखेड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान किया। सरपंच राजेश कुमार और गांव के अन्य मौजिज लोगो ने विधायक देशवाल का जोरदार स्वागत किया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि पूर्व विधायकों की अनदेखी के कारण पिल्लूखेड़ा ब्लॉक पिछड़ गया।
उन्होने कहा कि विधायक बनने के तुरंत बाद क्षेत्र में साफ पानी का संकट दूर करने के लिए 46 गहरे ट्यूबवेल लगवाये। आबादी के अनुसार बड़े गांव में दो व छोटे गांव में एक ट्यूबवेल से हर घर तक साफ पानी पहुंचाया। उन्होने कहा कि पिल्लूखेड़ा गांव में करीब सवा करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए। इस राशि से गांव की चौपालें और पक्की गलियों का निर्माण हुआ। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से सफीदों हलके में सबसे ज्यादा सड़कें बनी।
बिजली की समस्या दूर करने के लिए हलके में छह नये पॉवरहाउस मंजूर करवायें। रिटौली, खेड़ाखेमावती और कुरूड़ गांव के पॉवरहाउस चालू भी हो गखुए। बूढ़ाखेड़ा गांव में पॉवरहाउस लगाने का काम प्रगति पर है। उन्होने कहा कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में कन्या महाविद्यालय की मांग तीन दशक पुरानी है। बीते चार साल में विधानसभा के हर सत्र में कन्या महाविद्यालय खोलने की बात दोहराई। सरकार ने इस मांग पर गंभीरता दिखाई और आगामी शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, पूर्व सरपंच कृष्ण, रमेश फौजी, जयभगवान, प्रमोद, बिट्टू, रोहताश, बलराज देशवाल, सत्यवान, वजीर भनवाला, रोहतास आर्य, बलबीर जामनी, नन्हा, संदीप डांगी, रणबीर रोहिल्ला, धूपसिंह, मास्टर मनोज, रामनिवास, ओमप्रकाश देशवाल, सुरेश प्रधान, मदनलाल शर्मा, बिजेन्द्र कुंडू, तेलूराम देशवाल, हंसराज, बिट्टू रिटौली इत्यादि लोग शामिल थे।
Metal recycling and recovery center Ferrous metal trading Iron waste repurposing facility
Ferrous scrap grading standards, Iron scrap collection points, Metal scrap sorting technology
Aluminium recycling facility Scrap aluminium marketing strategies Metal scrap yard collection